गुजरात में कोरोना के मामले 15 हजार पार, 722 संक्रमितों की इस महीने मौत हुई

गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार चला गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 376 नए मामले सामने आए।
गुजरात में कोरोना के मामले 15 हजार पार, 722 संक्रमितों की इस महीने मौत हुई
Updated on

न्यूज़- गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 15 हजार पार चला गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 376 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 15,205 हो गए। जिनमें से 11 हजार से ज्यादा केस अकेले अहमदाबाद में ही दर्ज हुए हैं। अब तक राज्य में 938 संक्रमितों की जान जा चुकी है। एक्टिव केसेस की संख्या 6,718 है। हालांकि, ठीक हुए लोगों की तादाद भी आए रोज बढ़ रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 7,549 लोग कोरोना को मात दे चुके हैंं। विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि बुधवार को 23 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

गुजरात में बीते रोज हुई कुल मौतों में से सबसे ज्यादा 19 की मौत अहमदाबाद जिले में ही हुई। बुधवार को इस शहर में कोरोना के 256 नए मरीज मिले। वहीं, सूरत में दो मरीजों ने दम तोड़ा। यहां बीते रोज 34 नए मरीजों की पहचान हुई। 29 नए मरीज वडोदरा में मिले। महीसागर व वडोदरा में एक-एक मरीज की मौत हुई। इसी प्रकार इस महीने के 27 दिनों में 722 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि, कुल मृतकों की संख्या 938 पहुंच गई है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com