चीन में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में 100 केस आए सामने

ये आकंड़े पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है
चीन में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में 100 केस आए सामने

न्यूज़- चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी। वहीं तबाही मचाने के बाद अब इस वायरस ने दुनिया में हड़कंप मचा रखा है। दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस ने कब्जा कर रखा है। वहीं चीन में एक बार फिर से हालात बिगड़ने लगे है। जहां हाल ही में रिपोर्ट आई थी, जहां चीन में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला था, तो वहीं अब पिछले 24 घंटे में चीन में कोरोना ने 99 नए केस सामने आ गए हैं।

ये आकंड़े पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में एक दिन में सामने आए मामलों में सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 99 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 63 ऐसे मामले शामिल हैं, जिनमें कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है। चीन में अब तक कोरोना के 82052 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं एक दिन में लगभग सौ नए मामले सामने आने के बाद इस बात की चिंता सताने लगी है कि क्या चीन में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक के दी है। चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार तक चीन में 1280 मामलसे ऐसे थे, जो विदेशों से संक्रमित होकर चीन लौटे थे।

वहीं इनमें से 481 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। दरअसल विदेशों में फंसे चीनी नागरिकों को सरकार की मदद से स्वदेश लौटने में मदद की जा रही है। विदेशों से नागरिकों के लौटने के बाद कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं विदेशों से लौटने वाले नागरिकों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है। आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर में लॉकडाउन को खत्म कर दिया है, लेकिन एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से चीन की चिंता बढ़ने लगी है। लोगों को घरों में रहने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से दीर रहने की सलाह दी गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com