कोरोना कहर: दिल्ली में एक दिन में 400 से ज्यादा मामले, 65 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3,390 नए केस सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है,
कोरोना कहर: दिल्ली में एक दिन में 400 से ज्यादा मामले, 65 लोगों की मौत

न्यूज़- देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3,390 नए केस सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56,000 पार कर गया है, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है तो वहीं दिल्ली में बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या में एकदम से इजाफा हुआ है, जिसने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है।

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 428 नए मामले सामने आए हैं, जो यहां एक दिन में संक्रमित होने वालों की सबसे बड़ी संख्या है, दिल्ली का कोरोना मीटर 5 हजार 530 को पार कर चुका है, अबतक 65 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं, इस बीच भारत नगर पुलिस थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार की कोरोना से मौत हो गई है, हालांकि, मुंबई और अहमदाबाद के मुकाबले दिल्ली में हालात काबू में हैं लेकिन शराब की दुकानों पर टूटी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धड़ल्ले से हंसी उड़ा रही है, जो कि मरीजों के बढ़ने की एक बड़ी वजह हो सकती है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के डायरेक्टर डॉ, रणदीप गुलेरिया का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस जून और जुलाई में अपने चरम पर होगा। इस दौरान देश में सबसे ज्यादा केस सामने आ सकते हैं और जानें जा सकती हैं। उन्होंने कहा है कि मॉडलिंग डाटा और केस जिस तरह से बढ़े हैं, उसके आधार पर हम ये कह सकते हैं कि जून और जुलाई में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आएंगे।

फिलहाल देश में रिकवरी रेट जो 28.33 प्रतिशत पर था अब 29.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा हालत महाराष्‍ट्र की खराब है। यहां पर संक्रमित मरीजों की 17974 पर पहुंच गई है और अब तक 694 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। यहां मौत का आंकड़ा 425 पर पहुंच गया है और मरीजों की संख्या 7012 पर पहुंच गई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com