राजस्थान के हनुमानगढ़ में कोरोना की दस्तक, दो लोग पॉजिटिव

दोनों ने प्रशासन को जानकारी दी है कि वे 13 फरवरी को रावतसर के गंधेली जाकर आए थे।
राजस्थान के हनुमानगढ़ में कोरोना की दस्तक, दो लोग पॉजिटिव

न्यूज – राजस्थान में शनिवार देर रात कोरोना के दो रोगी सामने आए हैं। दोनों टाउन के रूपनगर के निवासी हैं। दोनों ही जमात के सदस्य बताए गए हैं। दोनों के प्रशासन से ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी छिपाने की बात सामने आई है। दोनों ने प्रशासन को जानकारी दी है कि वे 13 फरवरी को रावतसर के गंधेली जाकर आए थे। इसके अलावा कोई जानकारी जिला प्रशासन से साझा नहीं की।

हैरत की बात है कि इन दोनों संदिग्ध रोगी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को शक्रवार को ही मिली थी। अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये लोग होम आइसोलेशन में थे या नहीं। इनमें से एक रोगी को सांस की तकलीफ होने पर परिजन टाउन के हिसारिया अस्पताल लेकर आए थे। जहां चिकित्सक ने उसी वक्त जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी और जिला अस्पताल प्रशासन को सूचना भी दी। इस रोगी के एक्स-रे में छाती में संक्रमण की शिकायत थी। इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने रोगी को एबुलेंस के माध्यम से भेजने की हिदायत दी। लेकिन रोगी मोटरसाइकल से जिला अस्पताल पहुंच गया और पार्किंग स्थल पर जाकर खड़ा हो गया। करीब पौने घंटे तक रोगी हिसारिया अस्पताल से जिला अस्पताल नहीं पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन ने फिर जानकारी ली।

इस पर अस्पताल के स्टाफ ने पार्किंग में खड़े एक शख्स से पूछताछ की। इस पर जवाब मिला कि वह हिसारिया अस्पताल से आया है। इतना सुनते ही अस्पताल प्रशासन के कान खड़े हो गए और आनन-फानन में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया। दूसरा शख्स भी टाउन के रूपनगर का ही है उसे भी अस्पताल में शुक्रवार सुबह ही भर्ती किया गया था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन दोनों व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों के स्वास्थ्य को सामान्य बताया था। हैरान करने वाली बात यह है कि स्क्रीनिंग केवल पूछताछ के आधार पर ही की गई।

ये दोनों रोगी किस-किसके संपर्क में आए और हिसारिया अस्पताल में कितने लोगों से मिले। वहीं, आते-जाते वक्त किससे बातचीत की। होम आइसोलेशन में थे तो सरकारी अस्पताल प्रशासन को सूचना देने के बजाए निजी अस्पताल में परामर्श लेने क्यों गए ? इन सभी सवालों के जवाब प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को ढूंढने होंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com