देश में बन चूका है कोरोना महादेव मंदिर,बड़ा ही दिलचस्प है किस्सा जाने

कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना महादेव मंदिर बनने का भी रोचक किस्सा सामने आया है।
देश में बन चूका है कोरोना महादेव मंदिर,बड़ा ही दिलचस्प है किस्सा जाने
Updated on

न्यूज़- दुनिया में अभी भी कोरोना वायरस का खौफ है। भारत में तीन जून 2020 तक कोरोना पॉजिटिव दो लाख 8 हजार हो गए। कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना महादेव मंदिर बनने का भी रोचक किस्सा सामने आया है। कोरोना महादेव नाम से मंदिर का निर्माण मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चिचौली कस्बे में हुआ है। खास बात यह है कि चिचौली कस्बा अभी तक कोरोना वायरस से अछूता है। इसके पीछे कस्बे के लोग कोरोना महादेव मंदिर की कृपा मान रहे हैं।

दरअसल, हुआ यह कि वर्ष 2018 में बैतूल जिले के चिचौली पुलिस थाने की कमान टीआई आरडी शर्मा ने संभाली। पुलिस थाना परिसर में एक पीपल के नीचे भगवान महादेव का मंदिर बना हुआ था, मगर मंदिर क्षतिग्रस्त हो चुका था। मंदिर में भगवान महादेव की छोटी प्रतिमा रखी हुई थी। एक दिन पीपल की टहनी टूटकर गिरी तो वह प्रतिमा भी खंडित हो गई। ऐसे में नए थानाधिकारी आरडी शर्मा ने तय किया वे मंदिर का जीर्णोद्धार करवाएंगे।

आरडी शर्मा के रिटायरमेंट का समय 31 मई समय 2020 था। इस बीच शर्मा काम की व्यस्तता के चलते मंदिर जीर्णोद्धार के कभी वक्त ही नहीं निकाल पाए। मार्च 2020 में मंदिर का जीर्णोद्धार करवाना चाहा तो देश कोरोना वायरस की चपेट में आ गया और लॉकडाउन घोषित हो गया।

मीडिया से बातचीत में शर्मा ने बताया कि वे अपने रिटायरमेंट से पहले मंदिर का कार्य करवाना चाहते थे। ऐसे में 31 मई से पहले सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए उन्होंने महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। दो पंडितों को बुलाकर मंदिर में भगवान महादेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई।

चिचौली में कोरोना का एक भी केस नहीं होना महादेव का करिश्मा ही माना जा रहा है। लोगों का मानना है कि भोले बाबा उन्हें बचा रहे हैं। लोगों की सलाह पर टीआई ने मंदिर का नाम 'कोरोना वाले महादेव' रख दिया। लोगों को पूरी उम्मीद है कि आगे भी कोरोना वाले महादेव उनकी रक्षा करेंगे और कोरोना महामारी उन्हें छू नहीं पाएगी। मंदिर पर बाकायदा कोरोना वाले महादेव नाम लिखवाया हुआ है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com