अहमदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 3293, अब तक 165 मौते

गुजरात का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 3293 पहुंच गया है।
अहमदाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 3293, अब तक 165 मौते

न्यूज़- गुजरात का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद कोरोना वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 3293 पहुंच गया है। अब तक 165 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के कुल कोरोना मरीजों के आधे से ज्यादा संख्या इसी शहर में है। यहां 2 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। यह शहर देश के उन टॉप-5 शहरों में से एक है, जहां कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुईं हैं। कोरोना के मामले में यह न केवल गुजरात में पहले नंबर पर है, अपितु देश में भी दूसरे नंबर पर चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि, विगत 24 घंटों में अहमदाबाद से 249 नए मामले सामने आए। जबकि, पूरे राज्य में 326 नये मामले दर्ज हुए। इसका मतलब है कि, इस शहर के हालात बेहद गंभीर हैं। बीते दिनों विभाग की एक रिपोर्ट का आंकलन था कि, यहां हर 8 मिनट पर एक नया मरीज मिल रहा है। अहमदाबाद के निगम आयुक्त (म्युनिसिपल कमिश्नर) विजय नेहरा ने तो यहां तक कह दिया कि, अहमदाबाद में हर 4 दिन में कोरोना वायरस के मामले दोगुने होते जा रहे हैं। यदि ऐसे ही चलता रहा तो मई महीने के अंत तक मरीजों की संख्या 8 लाख तक पहुंच जाएगी।

इस में अब तक 400 से ज्यादा लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं। वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए लोगों को विविध अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। बीते शुक्रवार को 24 घंटे में 81 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। यहां विविध अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना पॉजिविट मरीजों में से शुक्रवार तक 412 लोगों को ठीक किया जा चुका था। जिनमें से 161 लोग तो सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल के ही थे। उसके अलावा सिविल अस्पताल से 97, समरस कोविड सेंटर से 144 मरीजों को ​छुट्टी मिल चुकी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com