डेस्क न्यूज़- भक्त और भगवान के बीच कोरोना वायरस, जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा आज बुधवार को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सावधानी के तौर पर पहाड़ों वाली प्रसिद्ध 'माता वैष्णो देवी मंदिर' की यात्रा को स्थगित किए जाने का फैसला किया है।
वैष्णो देवी के अलावा देश के कई बड़े मंदिर को भी एहतियातन बंद कर दिया गया है। उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी भस्म आरती में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है, मुंबई की कुलदेवी मानी जाने वाली माता मुंबा देवी के मंदिर को भी बंद कर दिया गया है, महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर भी तीन बजे से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, वही तिरुपति बालाजी मंदिर में वेटिंग की व्यवस्था बंद कर दी गई है, हालांकि दर्शन बंद नहीं किए गए हैं
देशभर में हर तरफ पिछले कुछ दिनों से जानलेवा 'कोरोना वायरस' की दहशत का असर और वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई जगहों पर जाने से रोक लगा दी गई है व पूरी सतर्कता बरती जा रही है। अब हाल ही में एक बड़ी खबर ओर सामने आई है और इस बात की जानकारी आज माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने दी है वही अमृतसर गोल्डन टैम्पल खुला है, लेकिन परिसर में गोल्डन टैम्पल प्लाजा बंद कर दिया गया है। यहां श्रद्धालुओं को हैंड सैनिटाइजर मुहैया कराया जा रहा है, मुंबई के ये 4 मंदिर 31 मार्च तक बंद है मुंबादेवी मंदिर, महालक्ष्मी, बबूलनाथ और इस्कॉन मंदिर 31 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की गई हैं।