कोरोना वायरस का कहर, सेंसेक्स 1770 अंक टूटा

येस बैंक के शेयर का भी प्रदर्शन आज बेहद ही खराब रहा है
कोरोना वायरस का कहर, सेंसेक्स 1770 अंक टूटा
Updated on

डेस्क न्यूज़- कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वही अमेरिकी बाजार में आयी गिरावट का असर भारतीय बाजार में भी पड़ा है, बुधवार के जैसे ही आज भी शेयर मार्केट लाल निशान के साथ खुले हैं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 464.30 अंक यानी 5.48 फीसदी की गिरावट के साथ 8,004.50 के स्तर पर खुला। शेयर बाजार तीन साल के निचले स्तर पर है। दिसंबर 2016 के बाद यह निफ्टी का न्यूनतम स्तर है और सेंसेक्स 37 महीने के निचले स्तर पर है। इस हफ्ते अब तक सेंसेक्स 5000 अंक से अधिक टूट चुका है। एनएसई का निफ्टी 1500 अंक से अधिक फिसला है

वही कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,500 से ज्यादा पहुंच गयी है जबकि दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, भारत में COVID-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 169 पहुंच गयी है, इस वायरस से निपटने के लिए भारत सरकार हर संभव मदद कर रही है, बीएसई 29 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए 1709.58 अंक नीचे 28,869 पर बंद हुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 425.55 पॉइंट नीचे 8,541.50 पर हुई थी

बैंक शेयरों में बंधन बैंक में सबसे ज्यादा 11% नुकसान देखा गया। इंडसइंड बैंक और कोटक बैंक 9-9 फीसदी लुढ़क गए। एचडीएफसी बैंक 7% और आईसीआईसीआई बैंक 5.7% नीचे आ गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 75 के करीब पहुंचा। रुपए में भी तेज गिरावट आई है। डॉलर के मुकाबले यह 70 पैसे की गिरावट के साथ 74.96 पर खुला। बुधवार को 74.26 पर बंद हुआ था।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com