कोरोना वायरस Live Update : 24 घंटे में रिकार्ड 27,114 पॉजिटिव

देश में कोरोना वायरस के अब 2,92,004 एक्टिव केस हैं
कोरोना वायरस Live Update : 24 घंटे में रिकार्ड 27,114 पॉजिटिव

डेस्क न्यूज़ – देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों ने शनिवार को सारे रिकार्ड तोड़ दिए। देश में पहली बार एक दिन में कोरोना के 27 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,114 नए मामले सामने आए हैं, जो संक्रमितों की अब तक एक दिन में सर्वाधिक संख्या हैं।

इसी अवधि में 519 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को खबर लिखे जाने तक कोरोना के 24971 नए मामले सामने आए थे, जिससे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 47 हजार 575 हो गई है। रविवार को 515 और संक्रमितों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक देश में 22,659 मरीजों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,92,004 एक्टिव केस हैं।

 शनिवार को कोरोना 69 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1898 हो गई है।

शनिवार को 16282 और मरीज स्वस्थ हो गए। अब तक देश 5,32,532 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है। महाराष्ट्र में शनिवार को रिकार्ड 8139 नए मरीज मिले और 223 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 246600 तक पहुंच गया। और मृतकों की संख्या बढ़कर 10116 हो गई है। राज्य में 1,36,985 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। उधर, संक्रमितों मरीजों के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे तमिलनाडु में शनिवार को 3965 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक  1,34,226 संक्रमित हैं।  शनिवार को कोरोना  69 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1898 हो गई है। शनिवार को 3591 और मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। राज्य में अब तक 85,915 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

कोरोना रिकवरी दर 63 प्रतिशत के करीब

देश में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के रिकार्ड 27,114 नए मामलों के सामने आने के बीच 19,873 कोरोना संक्रमितों ने इस बीमारी से मुक्ति पाई, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 62.78 प्रतिशत हो गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश भर में पिछले 24 घंटे में 19,873 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 5,15,386 कोरोना संक्रमित इस बीमारी से पूरी तरह निजात पा चुके हैं। देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,83,407 सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना वायरस की जांच की गति तेजी से बढ़ाई जा रही है। फिलहाल देश के 1180 लैब कोरोना नमूनों की जांच कर रहे हैं। इन सभी लैब ने मिलकर पिछले 24 घंटे में 2,82,511 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक 1,13,07,002 लोगों के स्वाब के नमूनों की जांच हो चुकी है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com