Corona Virus Update : संक्रमण से अब तक 24 घंटों में 475 लोगों की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,506 नये मामले सामने आये
Corona Virus Update : संक्रमण से अब तक 24 घंटों में 475 लोगों की मौत
Updated on

डेस्क न्यूज. देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 26,506 मामले सामने आये हैं जो अब तक एक दिन में सर्वाधिक हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,506 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 7,93,802 हाे गयी है।
इससे एक दिन पहले सर्वाधिक 24,879 मामले सामने आये थे। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है तथा इस दौरान 19,135 रोगी स्वस्थ हुए हैं,

जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,95,513 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,76,685 सक्रिय मामले हैं। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 475 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 21,604 हो गई है। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटाें में संंक्रमण के 6,875 मामले दर्ज किये गये, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,30,599 पर पहुंच गया है तथा 219 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 9,667 हो गयी है।

दुनिया के अन्य देशों में यह ईरान (2925), ब्रिटेन (4218), रूस (4802), स्पेन (5393) है।

जनसंख्या के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन प्रति मिलियन आबादी में कोरोना मामलों और मौतों की संख्या दुनिया में सबसे कम पाई जाती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुनिया में प्रति मिलियन आबादी पर कोरोना के मामलों की औसत संख्या 1497 है, लेकिन भारत में यह आंकड़ा 538 है और चिली जैसे छोटे देश में, प्रति मिलियन 157 मिलियन में कोरोना है मामले देखने को मिल रहे हैं। यह संख्या संयुक्त राज्य अमेरिका में 8832 है और दुनिया के अन्य देशों में यह ईरान (2925), ब्रिटेन (4218), रूस (4802), स्पेन (5393) है।

दुनिया में प्रति मिलियन आबादी में औसत राज्याभिषेक 69.3 लोग हैं

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और स्पेन में प्रति मिलियन आबादी में मरने वालों की संख्या भारत की तुलना में 40 गुना अधिक है। दुनिया में प्रति मिलियन आबादी में औसत राज्याभिषेक 69.3 लोग हैं, लेकिन भारत में यह प्रति मिलियन 15 लोग हैं। स्पेन में, प्रति मिलियन 607.3 लोग और ब्रिटेन में 653.9 लोग कोरोना से मारे गए। देश में अब तक सक्रिय कोरोना मामलों की कुल संख्या 269789 है और अब तक कोरोना के 476378 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना की रिकवरी दर 62.09 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 3 मई को देश में कोरोना रिकवरी दर 26.59 प्रतिशत थी, जो 31 मई को बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई और यह लगातार बढ़ रही है।

45 वर्ष से अधिक आयु

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को देश में कोरोना का खतरा अधिक होता है। 44 वर्ष की आयु तक के केवल 15 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि शेष 85 प्रतिशत रोगी 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र के हैं। देश में 60 से अधिक लोगों की आबादी 10 प्रतिशत है। इनमें से 53 प्रतिशत की मौत कोविद -19 के कारण हुई है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com