डेस्क न्यूज़- भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, इस बीच लॉकडाउन की छूट के कारण संक्रमण की गति भी बढ़ रही है, देश में कोरोना वायरस महामारी के संकट पर बात करते हुए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. एसपी बेओत्रा ने कुछ आश्चर्यजनक दावे किए, उन्होंने कहा, हम जुलाई के शुरुआती या मध्य या संभवतः अगस्त में महामारी का सबसे ज्यादा प्रकोप देख सकते हैं, इसके अलावा अगले साल के पहले तीन महीनों तक महामारी के टीके लगने की संभावना है।
सर गंगाराम अस्पताल के वाइस चेयरमैन डॉ. एसपी ब्योत्रा के इस दावे के बाद से लोगों में कोरोना वायरस से जल्द छुटकारा पाने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है, एसपी ब्योत्रा के मुताबिक हमें अभी कोरोना वायरस से लंबी लड़ाई लड़नी है, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, जुलाई के मध्य या अगस्त तक कोरोना वायरस अपने चरम पर पहुंच सकता है, यह वो दौर होगा जब महामारी अपने सबसे भयानक रूप में होगी, इसके अलावा मुझे नहीं लगता है कि अगले साल की पहली तिमाही तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी।
3 लाख के बहुत करीब पहुंचा आंकड़ा
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख का आंकड़ा छूने के बहुत करीब है, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 10,956 मामले सामने आए हैं, इस दौरान देशभर में 396 मौतें हुई हैं, देश में अब कोरोना के मामलों की कुल संख्या 2,97,535 है, जिनमें 1,41,842 सक्रिय मामले हैं और 1,47,195 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं अब तक महामारी से कुल 8,498 लोगों की जान जा चुकी है।
Like and Follow us on :