Live Update: Corona वायरस संक्रमितों की संख्या 1.08 करोड़ से अधिक

भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
Live Update: Corona वायरस संक्रमितों की संख्या 1.08 करोड़ से अधिक
Updated on

इंटरनेशनल न्यूज. वैश्विक महामारी Corona वायरस (COVID-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और दुनियाभर में इसके संक्रमितों की संख्या 1.08 करोड़ से अधिक हो गई , Corona वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.20 लाख के पार हो गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में Corona वायरस संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 83 लाख 6,500 हो गयी है जबकि 5 लाख 20 हजार 781 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Corona वायरस के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

 अमेरिका में कोरोना से अब तक 27 लाख 39,092 लोग संक्रमित

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 20,903 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 379 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 18,213 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,27,439 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,79,892 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 27,39,092 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 128,742 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 14,96,858 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 61,884 लोगों की मौत हो चुकी है।रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 660,231 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9668 लोगों ने जान गंवाई है।

कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको ईरान से आगे निकल गया है

पेरु में लगातार हालात खराब होते जा रहे है वह इस सूची में पांचे नम्बर पर पहुंच गया है वहां संक्रमितों की संख्या 292004 हो गई तथा 10045 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 2,85,268 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 44,080 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।संक्रमण के मामले में चिली विश्व में सातवें स्थान पर हैं। यहां अब तक कोरोना वायरस से 2,84,541 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5920 है।आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 250,103 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,368 लोगों की मौत हो चुकी है।

मेक्सिको ईरान से आगे

यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक Corona वायरस से 2,40,961 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,818 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको ईरान से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 238,511 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 29,189 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 232,863 हो गई है और 11,106 लोगों की इसके कारण मौत हुई है

  • भारत का हाल

पिछले 24 घंटों के दौरान Corona वायरस  से 379 लोगों की मौत

कोरोना महामारी से जूझ रहे देश में पिछले 24 घंटों में अच्छी बात यह रही कि पहली बार 20 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए लेकिन इसी अवधि में 20,903 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा सवा छह लाख के पार पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 20032 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक है, जिन्हें मिलाकर 3,79,892 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वस्थ होने वालों में ज्यादातर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली के हैं। महाराष्ट्र में 8,018 लोग, तमिलनाडु में 3095 और दिल्ली में 3015 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। इन्हीं तीन राज्यों में संक्रमितों की संख्या भी देश में सर्वाधिक है।

पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 379 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 18,213 हो गयी है। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,27,439 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 6,328 मामले दर्ज किये गये और 125 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,626 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गयी है।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com