दिल्ली:रेस्टॉरेंट खुलते ही 38 लोग पहुंचे पार्टी करने,मालिक समेत कई गिरफ्तार

सोमवार को दिल्ली पुलिस ने रेस्टोरेंट में नियमों का पालन नहीं करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया।
दिल्ली:रेस्टॉरेंट खुलते ही 38 लोग पहुंचे पार्टी करने,मालिक समेत कई गिरफ्तार
Updated on

न्यूज़- एक ओर राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने की इजाजत सरकार ने दे दी है। सरकार के साफ किया है कि किसी भी जगह पर ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होने चाहिए। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी पूरी तरह से होना चाहिए। इसके बावजूद लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। सोमवार को दिल्ली पुलिस ने रेस्टोरेंट में नियमों का पालन नहीं करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोमवार को उनकी टीम नजफगढ़ रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक रेस्टोरेंट में ज्यादा संख्या में लोग देखे। जब टीम अंदर पहुंची तब जाकर पूरा मामला सामने आया। रेस्टोरेंट में जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें 38 लोग शामिल थे। इस दौरान वहां हुक्का भी परोसा गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें होटल मालिक अक्षय चड्ढा, मैनेजर मनोज कपूर, पार्टी आयोजित करने वाले युवक मनन मजीद और मोहम्मद आसिफ शामिल हैं। इसके अलावा बाकी लोगों को पुलिस ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। इस दौरान रेस्टोरेंट ने सरकार की किसी भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया।

रेस्टोरेंट खोलने के आदेश के साथ ही सरकार ने साफ कर दिया था कि क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों को ही एंट्री दी जाए। यानी अगर होटल में 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, तो सिर्फ 20 को ही बुलाया जाए। इसके साथ ही वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन हो। गाइडलाइन में होटल में बैठकर खाने की बजाए पैकिंग की सुविधा को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करने को कहा गया था।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com