दिल्ली:कामवाली बाई से 20 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव,750 को भेजा क्वारंटाइन में

दिल्ली के पीतमपुरा में हाउसमेड की वजह से 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) और 750 लोगों के क्वारंटाइन होने के बाद इलाके को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया.
दिल्ली:कामवाली बाई से 20 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव,750 को भेजा क्वारंटाइन में
Updated on

न्यूज़- राष्ट्रीय राजधानी में पिज्जा ब्वॉय से कोरोना संक्रमण (COVID-19 infection) के मामले के बाद अब घर में काम करने वाली हाउसमेड यानी कामवाली बाई की वजह से महामारी के प्रसार की खबर आ रही है. दिल्ली (Delhi COVID-19 Update) के पीतमपुरा इलाके में एक घर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 750 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम ने बताया कि यहां पिछले महीने 24 मई को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. उसके बाद मामले और बढ़े तो तुरंत ही पूरा इलाका सील कर दिया गया. बताया गया कि इस इलाके में एक घर में काम करने वाली महिला की वजह से संक्रमण फैला है. इस महिला से पहले एक बच्चा और फिर घर के अन्य सदस्य संक्रमित हो गए.

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर दिन COVID-19 के नए मामले मिलने से स्थिति और गंभीर होती जा रही है. गुरुवार को ही कोरोना के संक्रमण के 1369 नए केस सामने आने से दिल्लीवासियों की चिंताएं और बढ़ गई हैं. इन नए मामलों के साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 25000 का आंकड़ा पार कर लिया. अब इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 25004 पर पहुंच गई है. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से अब तक 650 लोगों की मौत हो चुकी है.

इधर, पीतमपुरा में हाउसमेड की वजह से 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने और 750 लोगों के क्वारंटाइन होने के मामले ने हालात को और गंभीर कर दिया है. बताया गया कि दिल्ली के पीतमपुरा के तरुण एंक्लेव में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद 3 जून को पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिले के डीएम के अनुसार, एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद इलाके को सील किया गया. साथ ही उत्तरी एमसीडी को इलाके को सैनेटाइज करने का टास्क दिया गया है.

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com