जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद आज,लोग घरो में ही पढ़ रहे है नमाज़

देश के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को चांद नहीं दिखा, इसलिए सोमवार को ईद मनाने का फैसला लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर और केरल में ईद आज,लोग घरो में ही पढ़ रहे है नमाज़

न्यूज़- देश के ज्यादातर हिस्सों में शनिवार को चांद नहीं दिखा, इसलिए सोमवार को ईद मनाने का फैसला लिया गया है। हालांकि केरल और जम्मू-कश्मीर में आज ही ईद मनाई जा रही है। कोरोना वायरस की वजह से लोगों को मस्जिदों में नमाज पढ़ने के इजाजत नहीं दी गई है। जिस वजह से लोग घरों में अपनों के साथ लोग ईद मना रहे हैं। वहीं ग्रीन जोन में चुनिंदा लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई थी।

दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद शाह बुखारी के मुताबिक शनिवार को चांद नहीं दिखा इसलिए उन्होंने सोमवार को ईद मनाने का फैसला किया है। उनके मुताबिक जम्मू-कश्मीर और केरल में शनिवार को चांद लोगों ने देखा था, ऐसे में वो आज ही ईद मना रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर नासिर उल इस्लाम के ग्रैंड मुफ्ती के मुताबिक कश्मीर में शनिवार को चांद दिख गया था, जिस वजह से रविवार को ईद मनाने का फैसला लिया गया। उन्होंने रेड जोन के लोगों से घरों में रहकर ही ईद मनाने की अपील की है। वहीं ग्रीन जोन में सिर्फ कुछ लोगों ने ही मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी। मुफ्ती ने सभी से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com