मुंबई धारावी में नए पांच केस और 35 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए

भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, यहां संक्रमितों की संख्या 3000 के करीब पहुंच चुकी है
मुंबई धारावी में नए पांच केस और 35 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए
Updated on

न्यूज़- भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, यहां संक्रमितों की संख्या 3000 के करीब पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती मुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी झुग्‍गी बस्‍ती धारावी में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकना है जो नियंत्रण से बाहर जाने लगा है। बुधवार को धारावी में 5 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद वहां कुल मरीजों को संख्या अब 60 हो गई है इनमें से 7 की मौत हो चुकी है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने इस बात की पुष्टि की है।

दूसरी ओर मुंबई के एक अस्पताल के 10 और कर्मचारियों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद से हड़कंप मचा हुई है। अब तक अस्पताल के कुल 35 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है सभी का इलाज इलाज अस्पताल में ही किया जा रहा है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। राज्य में अब तक कुल 2,687 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 178 लोगों की मौत हो चुकी है।

आपको बता दें कि देश में अब तक 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 377 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 350 नए केस आने से सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं ऐसे हालात के बाद भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र कोरोना की इस लड़ाई में देश को रास्ता दिखाएगा।

महाराष्ट्र के गृहनिर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड के साथ चलने वाले एक पुलिस अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटाइन कर लिया था। इसी बीच कुछ चैनल्स ने खबर दिखा दी कि मंत्री जितेन्द्र आव्हाड को कोरोना हो गया है। जिससे नाराज मंत्री ने अब अपनी कोरोना रिपोर्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि मैं पूरी तरीके से फिट और अच्छा हूं और काम कर रहा हूं, लेकिन कुछ चैनल मेरे नाम का इस्तेमाल टीआरपी के लिए कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें मेरी ये रिपोर्ट देखनी चाहिए।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com