AIIMS के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष जेएन पांडेय का कोरोना से निधन

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, दिल्ली एम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पांडेय की कोविड 19 के चलते मौत हो गई।
AIIMS के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष जेएन पांडेय का कोरोना से निधन
Updated on

न्यूज़- देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, दिल्ली एम्स के पूर्व विभागाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पांडेय की कोविड 19 के चलते मौत हो गई। बीते शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित अपने निवास स्थान पर उन्होंने अंतिम सांस ली, बता दें कि जितेंद्र नाथ पांडेय की गिनती देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों में होती थी, उन्होंने अभिनेता राज कपूर, पूर्व मंत्री रंगराजन सहित कई बड़ी हस्तियों का इलाज किया था,उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित निकली हैं, 75 वर्षीय पत्नी को एम्स के न्यू प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है।

78 वर्षीय डॉ. पांडेय वर्तमान में सीताराम भरतिया अस्पताल में तैनात थे, जितेंद्र नाथ पांडेय के नाम से अब तक 170 से ज्यादा चिकित्सीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं, उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजा गया था, उनका निधन चिकित्सीय क्षेत्र की बहुत बड़ी क्षति है, मालूम हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

बता दें कि बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 591 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि इसमें राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में कोई मौत कोरोना से नहीं हुई है। इस राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 12,910 हो गई है। दिल्ली में 6,412 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं 6267 लोग रिकवर हो चुके हैं। अभी तक राजधानी दिल्ली में 231 मौतें कोरोना से हुई हैं।

तो वहीं पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1.31 लाख के पार चला गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, रविवार(24 मई) सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना के कुल 1,31,868 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 3867 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना के फिलहाल 73,560 एक्टिव केस हैं, वहीं 54,441 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com