मध्यप्रदेश में 453 पॉजिटिव केस, एक दिन में 26 नए मामले

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
मध्यप्रदेश में 453 पॉजिटिव केस, एक दिन में 26 नए मामले
Updated on

न्यूज़- राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक ही दिन में 26 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद शुक्रवार को राजधानी भोपाल में मरीजों की संख्या 100 के आंकड़े को पार कर 124 पर पहुंच गई।

कोरोना संक्रमण में दर्ज किए गए नए मामलों में तीन डॉक्टर और उनके रिश्तेदार, 15 से अधिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और कई पुलिसकर्मी शामिल हैं।

महात्मा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल इंदौर के अंतिम मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रात 9 बजे, कोरोना वायरस संक्रमण के 249 मरीज इंदौर में भर्ती हैं। अब तक 28 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है जबकि 173 मरीजों की हालत स्थित हैं। 5 मरीज संगरोध में हैं और कुल 27 लोगों की मौत हो गई है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या इंदौर में है जहां पर आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कुल मरीजों की संख्या 229 है। इसके साथ जबलपुर में 9, शिवपुरी में 2,खरगौन में 14, मुरैना में 12, छिंदवाड़ा में 2, बड़वानी में 14,विदिशा में 13, होशंगाबाद में 6, खंडवा में 4, देवास में 3 के साथ ही बैतूल, श्योपुर, रायसेन,धार, सागर और शाजापुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज है।

मध्य प्रदेश में शुक्रवार तक 20 जिले कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 453 तक पहुंच गई है वहीं अब तक सूबे में 33 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना से संक्रमित प्रत्येक मरीज को बचाने का हर संभव प्रयास किया जाए और इसकी रणनीति पर गहनता से कार्य करें। प्रदेश के सभी संक्रमित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसका कड़ाई से पालन हो, जिससे कि कोरोना संक्रमण अन्य क्षेत्रों में फैले नहीं। इस कार्य में विशेष सतर्कता बरती जाए।

संबंधी कार्य में समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं आदि सभी का सहयोग लिया जाए। ये सभी प्रशासन के कार्य में सहयोग करेंगे। सभी मिलकर प्रदेश मंए कोरोना

को हराने में ऐसा कार्य करें कि मध्य प्रदेश का मॉडल पूरे भारत में प्रभावी हो।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। बैठक में सचिव जनसंपर्क पी. नरहरि ने बताया कि इसके लिए जनसंपर्क संचालनालय स्तर पर एक फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की गई है, जो इन मामलों में तुरंत स्थिति प्रसारित करती है। कलेक्टर्स को अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com