20 लाख करोड़ के पैकेज के बाद सोने और चांदी की रेटों में गिरावट, जानिये क्या है भाव

सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई।
20 लाख करोड़ के पैकेज के बाद सोने और चांदी की रेटों में गिरावट, जानिये क्या है भाव
Updated on

न्यूज़- सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को जहां सोने की कीमत में सुधार आई तो वहीं अगले ही दिन एक बार फिर से सोना लुढ़क गया। दरअसल मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के मेगा राहत पैकेज की घोषणा की। इस पैकेज का असर सोने की कीमत पर पड़ी और सोना एक बार फिर से गिर गया। पीली धातु एक बार गिरकर जहां फिर से 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गई तो वहीं चांदी की कीमत में भी मंदी दिखी।

बुधवार को सोने और चांदी में गिरावट आ गई। केंद्र सरकार के 'महापैकेज' के ऐलान के बाद सोना एक बार फिर से गिर गया। पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी मौद्रिक राहत पैकेज भी शामिल है। इस राहत पैकेज के ऐलान के बाद बाजार में एक बार फिर से तेजी आई। कोरोना के कारण ठप हो चुकी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए इस पैकेज का ऐलान किया गया। इस पैकेज के घोषणा के बाद शेयर बाजार झूम उठा। वहीं निवेशकों में भी उम्मीद जगी है कि सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी। ऐसे में निवेशकों का ध्यान एक बार विकल्पों की ओर गया, जिसका असर सोने की कीमत पर दिखा है।

सोने की कीमत की बात करें तो बुधवार को सोने के वायदा कीमत में 0.19 फीसदी की गिरावट आई। सोना 87 रुपए लुढ़कर 45,538 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी वायदा 0.34 फीसदी गिरकर 42,908 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में आज मामूली तेजी देखने को मिली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोना हाजिर 0.1 फीसदी चढ़कर 1,304.23 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया।

भारतीय बाजार में सोने की कीमत पर एक नजर डाले तो यह 123 रुपए गिरकर आज 45881 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 46004 रुपए से गिरकर 45881 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 45697 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। जबकि चांदी की कीमत 43005 रुपए से गिरकर 42875 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com