लॉकडाउन में सरकार बेच रही सस्ते में सोना, जानिये पूरी स्कीम

सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम आपके लिए सोने में निवेश का अच्छा विकल्प है। जाने सरकार की गोल्ड बांड स्कीम Sovereign Gold Bond के बारे में विस्तार से
लॉकडाउन में सरकार बेच रही सस्ते में सोना, जानिये पूरी स्कीम
Updated on

न्यूज़- सोने की कीमत आसमान छू रही है। वहीं बाजार एक्सपर्ट की माने तो साल के अंत तक इसकी कीमत 50000 रुपए 10 ग्राम के पार पहुंच जाएगी। वहीं 2021 के अंत तक सोने की कीमत 82000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार होने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में अगर आप लॉकडाउन के बीच अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं तो मोदी सरकार आपको बेहतरीन मौका दे रही है। केंद्र सरकार आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। बाजार से कम कीमत पर आपको सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। सोने हमेशा से सुरक्षित निवेश रहा है। ऐसे में सरकार की गोल्ड बॉन्ड स्कीम आपके लिए सोने में निवेश का अच्छा विकल्प है। जाने सरकार की गोल्ड बांड स्कीम Sovereign Gold Bond के बारे में विस्तार से….

सोने का भाव जहां आसमान छू रहा है तो वहीं सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। आज से इस मोदी सरकार की गोल्ड बांड स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत हो रही है। केंद्र सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2021 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज सोमवार से खुल रही है। ये स्कीम 11 मई से लेकर 15 मई तक चलेगी। इसमें आप ऑनलाइन गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने पर निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम यानी 500 रुपए प्रति 10 ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलती है।

आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत साल नवंबर 2015 में हुई थी। इस स्कीम के जरिए लोगों को गोल्ड की फिजिकल मांग को कम कर डिजिटल गोल्ड को बढ़ावा देने कीा कोशिश की गई। लोगों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की गई कि वो घर में सोना खरीदकर रखने के बजाए सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश कर ब्याज के साथ-साथ टैक्स में भी बचा सकते हैं।

सरकार की इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में आपको बाजार से कम कीमत पर सोना खरीदने का मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप 4,590 प्रति ग्राम की दर से सोना खरीद सकते हैं। यानी 10 ग्राम सोने के लिए आपको यहां 45900 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सोना खरीदने का मौका मिल रहा है।इसके पहले सीरीज का इश्यू प्राइस 4,639 रुपए रखा गया था। आप इस बॉन्ड के जरिए एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1 ग्राम से अधिकतम 500 ग्राम सोना खरीद सकते हैं। वहीं सबसे खास बात ये है कि इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। वहीं स्कीम के तहत निवेश पर आपको 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज भी मिलता है।

आज से शुरू हो रही Sovereign Gold Bond की खरीद के लिए आप बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस,एनएसई, बीएसई के जरिए कर सकते हैं। आप इन जगहों से गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खरीदारी कर सकते हैं। इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश की अवधि 8 साल होती है, लेकिन आप 5 साल के बाद भी अपने पैसे निकाल सकते हैं।

आपको बता दें कि ये दूसरी सीरीज है। जो 11 मई से 15 मई तक चलेगी। इसके बाद आप 8 जून से लेकर 12 जून के बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की तीसरी सीरीज के बीच भी निवेश कर सकते हैं। वहीं 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच चौथी सीरीज, 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच पांचवीं सीरीज, 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच सातवीं स्कीम चलेगी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com