न्यूज़- लॉकडाउन के चौथे चरण को भी समाप्त होने में दो दिन ही बचे हैं लेकिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पॉजिटिव केस में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है जो चिंता का सबब बना हुआ है। बीते दो दिनों से रोज 1000 से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। इसी को नजर में रखते हुए दिल्ली सरकार ने गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है।
इस हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए 500 बेड का इंतजाम है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में जीटीबी पांचवा ऐसा अस्पताल है जिसे कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। आपको बता दें कि कोरोना के संक्रमण से जीटीबी के डॉक्टर्स भी अछूते नहीं है। बीते 24 घंटे में तीन डॉक्टर और दो नर्स संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा परिसर में स्थित यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रिंसिपल भी कोरोना पीडि़त हो गए। उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया है।