मोस्ट वॉन्टेड गैंग ‘छोटा राजन’ का आरोपी हरीश गोस्वामी गिरफ्तार

हरेश गोस्वामी पर गुजरात और महाराष्ट्र में करोड़ों की लूट, फिरौती तथा हत्या के कई मामले दर्ज हैं।
मोस्ट वॉन्टेड गैंग ‘छोटा राजन’ का आरोपी हरीश गोस्वामी गिरफ्तार

डेस्क न्यूज़ – गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अहमदाबाद के गैंगस्टर छोटा राजन के सरगना को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोस्ट वांटेड हरेश गोस्वामी को वस्त्राल इलाके से गिरफ्तार किया है। हरेश गोस्वामी पर गुजरात और महाराष्ट्र में करोड़ों की लूट, जबरन वसूली और हत्या के कई मामले दर्ज हैं।

गुजरात एटीएस के पीआई जेएन गोस्वामी ने कहा कि हरेश गोस्वामी पर 2011 में गुजरात के सूरत में 80 लाख रुपये के हीरे लूटने का मामला है और 2017 में भिलाद आरटीओ के चेक पोस्ट पर 1.17 लाख रुपये का चेक है। एटीएस के मुताबिक, उनके पास है। 2018 में भीलड़ और सेल्वस में लाखों रुपये की लूट के तीन मामले 

एटीएस के पीआई जेएन गोस्वामी ने कहा कि हरेश गोस्वामी ने छोटा राजन गेंग के राजेश खन्ना और शरमद के साथ मिलकर गुजरात और महाराष्ट्र में लूट, फिरौती और हत्या के कई मामलों को अंजाम दिया है। उन्हें शुक्रवार को सूचना मिली थी कि हरेश गोस्वामी अहमदाबाद में वस्त्राल आने वाले थे।

जिसके आधार पर एटीएस की एक विशेष टीम यहां पहले से ही गश्त कर रही थी। आरोपी हरेश वस्त्राल के पहुँचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस ने जानकारी दी कि आरोपी को अहमदाबाद एटीएस कार्यालय लाया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com