दिल्ली में फिर से लॉकडाउन को लेकर सवास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब?

दिल्ली में फिर से लॉकडाउन को लेकर सवास्थ्य मंत्री ने दिया ये जवाब?

क्या दिल्ली में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
Published on

न्यूज़- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात ये हो गए हैं कि अस्पताल में बेड के लिए भी मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों के जहन में सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली में एक बार फिर सख्त लॉकडाउन लगाया जाएगा ताकि वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। इस मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछा गया कि क्या दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने पर कोई चर्चा हो रही है? इसपर उन्होंने कहा कि नहीं, दिल्ली में लॉकडाउन का विस्तार नहीं किया जाएगा।

वहीं दिल्ली सरकार और एमसीडी के कोरोना मृतकों के आंकड़ों में भी अंतर होने पर विवाद बना हुआ है। जहां एमसीडी का कहना है कि कोरोना वायरस से 2098 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली सरकार बताती है कि 1085 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में जैन ने कहा, 'वे उन जानकारियों को हमारे पास क्यों नहीं भेजते? नाम, उम्र और रिपोर्ट… सभी विवरणों की जरूरत होती है। उनसे इस संख्या पर लिस्ट देने को कहिए, जिसमें (कोविड-19) उन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट हों।'

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'कोविड प्रोटोकॉल से जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है उनमें दो तरह के लोग होते हैं। एक जिनकी कोविड से मौत हुई है और दूसरे वो जो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होते हैं। दोनों के लिए पर्ची एक ही जाती है कि कोविड प्रोटोकॉल से उनका अंतिम संस्कार किया जाए। साथ ही हमारे पास अस्पताल रिपोर्ट करते हैं तो कई बार रिपोर्टिंग 2-4 दिन आगे-पीछे भी होती है।'

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो सरकारी आंकड़ों के अनुसार यहां कुल संक्रमित मामले 34687 हो गए हैं। अभी तक वायरस से 1085 लोगों की मौत हुई है। यहां 12731 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब भी वायरस के 20871 सक्रिय मामले हैं।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com