लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए होमगार्ड ने तुड़वाई अपनी FD

राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के चित्रकूट पुलिस थाने में तैनात होमगार्ड के जवान लक्ष्मी नारायण सैन ने लॉकडाउन में लोगों को भोजन व मास्क मुहैया करवाने के लिए बैंक से अपनी ढाई लाख रुपए की एफडी तुड़वा दी।
लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए होमगार्ड ने तुड़वाई अपनी FD

न्यूज़- राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन-3 भी लागू। लॉकडाउन के चलते कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। राज्य सरकार, स्वयं संस्थाएं, भामाशाह जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा रहे हैं

वहीं, आमजन भी मदद को पीछे नहीं है। कोरोना संकट में हर कोई कोरोना कर्मवीर की भूमिका निभा रहा है। ऐसा ही कर्मवीर है होमगार्ड का जवान लक्ष्मी नारायण सैन। राजस्थान में जयपुर ग्रामीण के चित्रकूट पुलिस थाने में तैनात होमगार्ड के जवान लक्ष्मी नारायण सैन ने लॉकडाउन में लोगों को भोजन व मास्क मुहैया करवाने के लिए बैंक से अपनी ढाई लाख रुपए की एफडी तुड़वा दी।

मीडिया से बातचीत में लक्ष्मी नारायण बताते हैं कि नौकरी तो उम्रभर कर सकेंगे। लेकिन जरूरतमंद लोगों की सेवा कर पुण्य कमाने का मौका अभी मिला है। ​इसलिए बैंक एफडी तुड़वाकर भोजन के पैकेट तैयार कर रहा हूं। रात्रिकालिन गश्त की ड्यूटी पूरी करने के बाद घर आकर लक्ष्मी नारायण अपनी पत्नी सोनिया के साथ मिलकर राशन के पैकेट तैयार करते हैं, जिसमें एक किलो आटा, एक किलो चावल, आधा लीटर तेल, आधा किलो दाल, एक किलो नमक, दूध व ब्रेड शामिल है।

यह पैकेट खुद लक्ष्मी नारायण जरूरतमंद लोगों के घरों पर जाकर उन्हें दे रहे हैं। लक्ष्मी नारण ने बताया कि जब से लॉकडाउन लागू हुआ उसी दिन से जरूरतमंद लोगों की मदद की ठानी और सबसे पहले बैंक से ढाई लाख की एफडी तुड़वाई। फिर घर पर ही खाद्य सामग्री के पैकेट तैयार करने शुरू किए। अब तक मैं गांव दुलापुरा, कांकरा, गिरदरपुरा, नौसाद, बासड़ी खुर्द, सिवाड़ आदि में जरूरतमंद परिवारों को यह सामग्री उपलब्ध करवा चुका हूं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com