लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई

कोरोना वायरस के देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू हो गया है।
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई
Updated on

न्यूज़- कोरोना वायरस के देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर एक शख्स थाने पहुंच गया और अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दिया। शख्स का आरोप था कि उसकी पत्नी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। वहीं, मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। खुशहाल नगर निवासी अमदज शादी के बाद से ही अपनी ससुराल रशीद नगर में रहता है। अमजद का कहना है कि हमारे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप है। पूरी दुनिया परेशान है, प्रधानमंत्री ने लोगों से घर में रहने की अपील की है लेकिन मेरी पत्नी लॉकडाउन के दौरान भी घर से बाहर जाती है। पुलिस को दिए तहरीर में कहा गया है कि उसकी पत्नी जिसका नाम फरीदा है। वह लॉकडाउन का पालन नहीं करती, इसलिए वह अपनी इस पत्नी की हरकत से परेशान है।

अपने ससुराल वालों से भी इस बारे में बात की कि उसकी पत्नी लॉकडाउन का पालन नहीं करती। जबकि उसने अपने घर में हर आवश्यक चीज रखी हुई है चाहे वह सैनिटाइजर, मास्क हो लेकिन बार-बार समझाने पर भी पत्नी नहीं मानती। जब बह इस बात का विरोध करता है तो फरीदा और उसके परिवार के लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। लिहाजा उसके उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। दरअसल अमजद खुद अपनी मोटरसाइकिल पर कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाता है।

यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अब तक 727 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें से 55 लोग ठीक हो चुके हैं। बता दें कि गुरुवार सुबह 21 और नए कैस सामने आने है, जिसके बाद यूपी में 748 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। वहीं, 12 लोग कोरोना वायरस के चलते संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 44 जिलों तक कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चूका है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com