28 दिन से बिना किसी पॉजिटिव के बिलासपुर ग्रीन जोन में शामिल

दो सप्‍ताह से अधिक समय से कोरोना का कोई केस नहीं मिलने से बिलासपुर ग्रीन जोन में आ गया है।
28 दिन से बिना किसी पॉजिटिव के बिलासपुर ग्रीन जोन में शामिल
Updated on

डेस्क न्यूज़ – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी की गई सूची में बिलासपुर को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है। इसका कारण यह है कि 28 दिनों से बिलासपुर जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। इसके बाद बिलासपुर जिले को ग्रीन जोन की सूची में शामिल किया गया है।

उधर, शहर के बिलासा गुड़ी में बुधवार को पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच की गई। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान एसपी, अन्य अधिकारियों और जवानों सहित 60 से अधिक लोगों के नमूने लिए गए हैं। कहा जाता है कि सभी के परीक्षण नकारात्मक आए हैं।

राजनांदगांव से जशपुर लौटे पांच मजदूरों को प्रशासन की टीम ने आज उनके घर से तुमला के क्‍वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है। ये युवक महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मजदूरी करने गए थे।

उन्हें नंदगाँव के टाइगर रिवर क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखा गया था। इसके बाद जशपुर भेजा गया। यहां पहुंचने पर, जिला प्रशासन की निगरानी टीम ने सभी श्रमिकों को घर से बाहर निकालने के लिए कार्रवाई की थी। ये सभी मजदूर फरसाबहार तहसील के अंकिरा, पेटमारा, भालुमुंडा, सिकरिमा के निवासी बताए जाते हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com