कोविड 19 की लड़ाई में अमेरिका और ब्राजील के बाद पाकिस्तान को भी आयी भारत की याद

पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार पांव पसारती जा रही है
कोविड 19 की लड़ाई में अमेरिका और ब्राजील के बाद पाकिस्तान को भी आयी भारत की याद

न्यूज – पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से उसी मलेरिया की दवा, हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन की मांग की है जिसकी जरूरत अमेरिका और ब्राजील को थी। पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लगातार पांव पसारती जा रही है और बुधवार को देश में संक्रमण प्रभावितों की संख्या 6000 को पार कर गई जबकि 113 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी को रोकने के लिए अब पाकिस्तान ने भारत से मदद की अपील की है।

अमेरिका सहित दुनिया के तमाम देश जिसमें इटली और ब्रिटेन भी शामिल हैं, वो भारत से उम्मीद कर रहे हैं कि कोविड 19 के इलाज में कारगर इस दवाई का भारत निर्यात कर दे। भारत ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए इस ड्रग के निर्यात पर कुछ समय पहले रोक लगा दी थी लेकिन अब भारत ने इस ड्रग को लाइसेंस्ड कैटेगरी में डाल दिया है। इसका मतलब है कि भारत में अपनी जरूरत पूरी होने के बाद ड्रग का स्टॉक सरप्लस है तो उसे निर्यात किया जा सकेगा।

बता दें कि पाकिस्तान ने मलेरिया रोधी दवाओं के निर्यात पर पिछले हफ्ते प्रतिबंध लगा दिया था, इसके चार दिन पहले ही इमरान सरकार ने इस पर से प्रतिबंध हटाया था। दरअसलआज पूरी दुनिया में कोरोना के इलाज के लिण्अ भी तक न कोई पुख्ता दवा नहीं बन पाई है और न ही कोई वैक्सीन। इसी दौरान रिसर्च में सामने आया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार है। ये सिर्फ कोरोना को ठीक करने में कारगर नहीं है बल्क‍ि अन्य दवाओं के साथ मिलाकर इससे बहुत अच्छे परिणाम आते हैं। इसी के चलते पूरी दुनिया में अचानक इसकी मांग बढ़ गई।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com