ईरान की मिसाइल से अपनी ही नौसेना का जहाज बना निशाना

ईरान की एक मिसाइल ने अपने ही जहाज को निशाना बना दिया है।
ईरान की मिसाइल से अपनी ही नौसेना का जहाज बना निशाना

न्यूज़- ईरान की एक मिसाइल ने अपने ही जहाज को निशाना बना दिया है। ओमान की खाड़ी में हुए इस हादसे में एक एक सैनिक की मौत हो गई है। यह हादसा ट्रेनिंग के दौरान हुआ है। कई सैनिक घायल भी हैं। इन दिनों अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चल रहा है और इस तनाव के दौरान ही ईरान की नौसेना ट्रेनिंग एक्‍सरसाइज में लगी हुई है। कोनारक ईरानी नौसेना की बड़ा जहाज है। हालांकि मृतकों की संख्‍या ज्‍यादा है इस बात की आशंका जताई गई है।

रविवार को जास्‍क बंदरगाह पर घटना हुई जो कि तेहरान से करीब 1270 किलोमीटर की दूरी पर है। मिसाइल ने हेनदिजान क्‍लास की शिप कोनारक को निशाना बनाया है। सरकारी चैनल पर इस घटना को एक दुर्घटना करार दिया और बताया कि जहाज को इस बात की जानकारी दी गई थी कि वह टारगेट के काफी करीब है। मीडिया ने बताया कि समाचार एजेंसी फार्स के मुताबिक इस जहाज पर सवार करीब 40 नौसैनिक और बाकी लोग लापता हैं। फार्स के मुताबिक घटना में दर्जनों की मौत हुई है। स्थानीय मीडिया में दावा किया गया है कि कोनारक पर गलती से C-802 नूर मिसाइल से हमला कर दिया गया था। हालांकि ये गलती कैसे हुई इसके बारे में कोई कुछ नहीं बता पा रहा है। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े कई अपुष्ट वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में घायल नौसैनिक और बचावकर्मियों को दिखाया गया है। ईरान रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) और नेवी संयुक्त रूप से मिसाइल का टेस्‍ट कर रहे थे। कोनारक को भी इस टेस्टिंग की जानकारी थी और उसे तय समय में रास्ते से हटना था लेकिन समय से पहले ही टेस्ट किया गया और निशाना बन गया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com