जयपुर:शहर की व्यवस्था सँभालने के लिए 3 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किये गए

सभी को घरों में रहने के आदेश, बाहर निकले तो पुलिसवाले लौटा देंगे ,सोशल मीडिया, पोस्टर और स्पीकर अनाउंस से कोरोना के प्रति जागरूक
जयपुर:शहर की व्यवस्था सँभालने के लिए 3 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात किये गए

न्यूज़- कोराेना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है। यानी अब हमें घरों में ही रहना है। सबकुछ बंद रहेगा। हम घरों से बाहर निकले भी तो 3000 पुलिसकर्मी हमें वापस घर को लौटा देंगे। भीड़ दिखी तो केस भी मुमकिन है। कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो तो ही घर से बाहर निकलने। बचाव के संसाधनों का उपयोग करें। यदि कर्फ्यू के दौरान को भी बेवजह बाहर निकलेगा तो उससे समझाइश कर वापस घर छोड़ा जाएगा।

इस दरम्यान ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस, चेतक व सिगमा मोर्चा संभालेगी। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि इस महामारी को गंभीरता से ले। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, कोविड सतर्कता पोस्टर और लाउड स्पीकर के जरिए जागरूक किया गया। इस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि बचाव ही उपाय है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। बाजार, पब्लिक पैलेस और कॉलोनियों में जाकर माइक से अनाउंस करके जागरूक कर रही है। थाना पुलिस लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील कर रही है। क्योंकि आमजन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस जागरूकता अभियान के तहत सोशल मीडिया पर बचाव के उपाय लोगों तक पहुंचाएं जा रहे है।

शिवदासपुरा थाना, मुरलीपुरा थाना सहित अन्य थान पुलिस ने जागरूकता पोस्टर जारी किए है। इसके अलावा बाकी थाना पुलिस ने लाउड स्पीकर के जरिए जागरूक किया है। यदि कोई व्यक्ति कोराेना को लेकर किसी तरह की अफवाह फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्भया स्क्वॉड का भी सराहनीय काम रहा। वहीं स्टाफ को भी एहतियात बरतना होगा। थाने में आने वाले हर शख्स के साबुन से हाथ धुलाएं और सैनेटाइजर का उपयोग करे। मास्क का उपयोग करें। इस महामारी से सतर्क रहने के लिए पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com