20 लाख करोड़ के पैकेज से बाजार खुला तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

देश में कोरोना संकट बीच प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। पीएम मोदी के इस ऐलान का असर शेयर बाजार पर दिखा।
20 लाख करोड़ के पैकेज से बाजार खुला तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

न्यूज़- देश में कोरोना संकट बीच प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। पीएम मोदी के इस ऐलान का असर शेयर बाजार पर दिखा। बुधवार को बाजार तेजी से साथ खुला और सेंसेक्स 1100 अंकों की तेजी पर पहुंच गया। प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए देश के जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। जिसका असर आज शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। बाजार के प्रीओपन में ही सेंसेक्स 1637.26 अंक की तेजी पर पहुंच गया।

सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर सेंसेक्स 33,008.38 के स्तर पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी 9600 को पार पहुंच गया। बाजार खुलने के साथ शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 1100 अंक की तेजी के साथ 32,400 अंक के पार पहुंच गया था। जबकि निफ्टी में 300 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 9,500 अंक पर पहुंच गया। बुधवार को शुरुआती कारोबार में ही भारतीय रुपए में मजबूती देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 75.30 पर पहुंच गया।

वहीं 10:44 बजे सेंसेक्स 623.57 अंकों की तेजी के साथ 31,994.69 के स्तर पर रहा। वहीं निफ्टी 176.60 अंक की बढ़त के साथ 9,373.15 के स्तर दिख रहा है। दिन चढ़ने के साथ सेंसेक्स की रफ्तार धीमी जरूर पड़ी, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली। वहीं 11:19 बजे सेंसेक्स 798.08 अंक ऊपर 32,169.20 पर और निफ्टी 228.65 पॉइंट ऊपर 9,425.20 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और ऑटो सेक्‍टर के शेयर में बढ़त देखने को मिली। अगर एक नजर टॉप शेयर पर डाले तो आज आईटी को छोड़कर बैंक निफ्टी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियलटी, एफएमसीजी के शेयर हरे निशान सेो साथ खुले। आज ICICI बैंक के शेयर्स में 6.13% की बढ़त देखने को मिली।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com