दिल्ली में पारा पंहुचा 46,प्रदुषण भी हुआ कम

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में जारी लॉकडाउन से कई जगहों पर प्रदूषण स्तर न के बराबर हो गया है, हालांकि दिल्ली की आवोहवा में खासा फर्क नहीं आया है लेकिन पहले से स्थिति में सुधार है,
दिल्ली में पारा पंहुचा 46,प्रदुषण भी हुआ कम

न्यूज़- कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में जारी लॉकडाउन से कई जगहों पर प्रदूषण स्तर न के बराबर हो गया है, हालांकि दिल्ली की आवोहवा में खासा फर्क नहीं आया है लेकिन पहले से स्थिति में सुधार है, आज सुबह दिल्ली का पीएम स्तर 2.5 रिकार्ड किया गया, जो कि संतोषजनक स्थिति में आता है,आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण घातक स्थिति में पहुंच चुका था, ऐसे में लॉकडाउन ने यहां संजीवनी का काम किया है।

अगर दिल्ली के तापमान की बात करें तो राजधानी का पारा इस वक्त 46 पार गया है, सोमवार को दिल्ली का तापमान 46.2 डिग्री रिकार्ड किया गया, आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी है कि दिल्ली में गर्मी चरम सीमा पर होगी और गर्म हवाएं चलेंगी, इसलिए लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है तो वहीं इस हफ्ते के अंत में दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने अनुमान है, हालांकि बारिश हल्की ही होगी लेकिन उमस भरा माहौल हो सकता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिमोत्तर भारत में लू चलने के कारण शहर में अगले तीन और चार दिन में भीषण गर्मी पड़ने की पूरी उम्मीग है, सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा, जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक है , पालम, लोधी रोड और आयानगर में मौसम केन्द्रों ने क्रमश: अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस, 44.4 डिग्री सेल्सियस और 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर पूर्वी हवाओं के चलने से 28 मई को तेज गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Delhi: People out for cycling & walking at the Rajpath area following relaxations in the 4th phase of #LockDown. Maximum temperature of 46.2°C was recorded in the national capital yesterday, as per India Meteorological Department (IMD). pic.twitter.com/8OqBAmrSRN

— ANI (@ANI) May 26, 2020

इससे पहले वैज्ञानिकों ने कहा था कि 2020 निश्‍चित रूप से दुनिया का सबसे गर्म साल होगा, इस साल गर्मी बीते 4 साल के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगी। यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने भी अनुमान लगाया है कि साल 2020 काफी गर्म होने वाला है, अमेरिकी एजेंसी ने यह भी कहा कि 2020 बीते पांच सालों के गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com