CORONA WORLD LIVE : विश्व में संक्रमण से 5.15 लाख से अधिक की मौत

कोरोना के 2,26,947 सक्रिय मामले, अब तक तीन लाख 59 हजार 860 लोग CORONA महामारी से ठीक भी हुए
CORONA WORLD LIVE : विश्व में संक्रमण से 5.15 लाख से अधिक की मौत

इंटरनेशनल न्यूज.  वैश्विक महामारी CORONA वायरस (COVID-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है और दुनिया भर में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.15 लाख के पार हो गयी है तथा CORONA संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1.06 करोड़ से अधिक हो गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में CORONA संक्रमितों की संख्या 10,667,217 हो गयी है जबकि 515,646 लोग अपनी जान CORONA से गंवा चुके हैं।

कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर हभारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 19,148 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 434 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 17,834 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,26,947 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,59,860 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

महामारी से 3,14,992 लोग संक्रमित 

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 26,85,806 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 128,061 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 14,48,753 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 60,632 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 653,479 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 9521 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,14,992 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,991 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 2,88,477 और मृतकों की संख्या 9860 हो गयी है।

यूरोपीय देश इटली में भी  CORONA नेकहर बरपाया 

चिली में अब तक कोरोना वायरस से 2,82,043 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 5753 है।आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 249,659 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,346 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है।

खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 230,211

यहां अब तक कोविड-19 से 2,40,760 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,788 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 230,211 हो गई है और 10,958 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।कोरोना संक्रमण के मामले में मेक्सिको फ्रांस से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 231,771 पहुंच गई है

24 घंटों में संक्रमण के 19,148 नये मामले सामने आये

देश में कोरोना संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 19,148 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 6.04 लाख के पार पहुंच गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 19,148 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 434 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 17,834 हो गयी है। इसी अवधि में 11,881 रोगी संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,59,860 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं।

सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5,537 मामले

देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,26,947 सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संंक्रमण के 5,537 मामले दर्ज किये गये और 198 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,80,298 और मृतकों की संख्या बढ़कर 8,053 हो गयी है। राज्य में 93,154 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 3,882 बढ़कर 94,049 पर पहुंच गयी

संक्रमण के मामले में देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 3,882 बढ़कर 94,049 पर पहुंच गयी है और इसी अवधि में 63 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,264 हो गयी है। राज्य में 52,926 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com