यूके में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है. वहां लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ये बढ़ोतरी B.1.617.2 वैरिएंट की वजह से हो रही है. जा…यूके में अब तक 3.8 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जो वहां की युवा आबादी का 70% और कुल आबादी का 58% है. वहीं, 2.4 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन… दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. ऐसे में दो सवाल खड़े होते हैं. पहला तो ये कि क्या वैक्सीनेशन भी कोरोना को रोकने में नाकाम है?
और दूसरा ये कि क्या वैक्सीनेशन पिछली लहरों की तुलना में इस लहर को अलग बना यूके के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ने लगी है. वहां B.1.617.2 वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. पूरे यूके में पिछले एक हफ्ते… में अस्पतालों में भर्ती होने वाली मरीजों की संख्या 20% बढ़ गई है. नॉर्थ-वेस्ट में ये आंकड़ा 25% है और स्कॉटलैंड के कई इलाकों में इससे भी ज्यादा.
वट हो रही है, लेकिन रोजाना होने वाली मौत के आंकड़ों ने अब भी चिंता बढ़ा रखी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन देश में 1 लाख 73 हजार 790 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। नए संक्रमितों का यह आंकड़ा पिछले 47 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 12 अप्रैल को 1 लाख 60 हजार 854 नए मरीज मिले थे।
हालांकि, कोरोना की वजह से होने वाली मौतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। पिछले 24 घंटे में 3,617 लोगों की जान गई। मई महीने में रोजाना औसतन 3,500 से 4,000 मौतें रिकॉर्ड की जा रही हैं। राहत की बात यह भी है कि महामारी से रिकवर होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को 2 लाख 84 हजार 601 लोगों ने कोरोना को मात दी।
इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या, भी घट रहे हैं। शुक्रवार को देश में 1 लाख 12 हजार 167 एक्टिव केस कम हुए। बीते 19 दिन में ही 15 लाख से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं। 9 मई को सबसे ज्यादा 37.41 लाख एक्टिव केस थे। अब ये घटकर करीब 22.14 लाख रह गए हैं।