इंदौर में फिलहाल लॉकडाउन खोलने के हालात नहीं

इंदौर में अभी लॉक डाउन खोलने की स्थिति नहीं बनी है -श्री मोघे
 Image Credit -  oneindia
Image Credit - oneindia
Updated on

न्यूज – संभाग के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा आज रेसीडेंसी कोठी में लॉक डाउन को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की ली गई बैठक में कई प्रमुख सुझाव रखे गए।

Image Credit – News18
Image Credit – News18

बैठक में पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि अभी इंदौर में पूरी तरह लॉक डाउन खोलने की स्थिति नहीं बनी है वहीं श्री मोघे ने सुझाव रखा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी  दिशानिर्देश के तहत रेड जोन में हम कौन कौन सी एक्टिविटी प्रारंभ कर सकते हैं इस पर विचार किया जाना चाहिए।

श्री मोघे ने सुझाव रखा कि शहर को ग्रीन जोन येलो जोन और रेड जोन में बांटकर हमें कुछ एक्टिविटी प्रारंभ करना चाहिए वही श्री मोघे ने सुझाव दिया कि जिस तरह से व्यापारियों को अपना माल निकालने के लिए अनुमति दी गई है  उसी तरह ट्रांसपोर्ट को भी एक निश्चित समय सीमा के लिए अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्रियों को अनुमति जरूर दी गई है लेकिन पैकिंग मैटेरियल की अनुमति नहीं होने से फैक्ट्रियों में उत्पादन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर से मजदूर पलायन न करें इसके लिए हमें कम मजदूर वाले निर्माण कार्यों की अनुमति देनी चाहिए ऐसे लघु उद्योगों को भी अनुमति दी जानी चाहिए जहां सिर्फ 10 -15 मजदूर काम करते हैं ।

श्री मोघे ने यह भी सुझाव रखा कि एबी रोड हाईवे के एक छोर पर बस सुविधा की गई है लेकिन जो लोग रास्ते में चल रहे है ऐसे लोगों के लिए भी बस सुविधा की जानी चाहिए वही इन श्रमिकों में शामिल महिलाओं के लिए क्लीनिकल व्यवस्था भी की जाए।

श्री मोघे ने एक और सुझाव रखा कि जिन लोगों द्वारा सीजनल बिजनेस किया जाता है जैसे कूलर विक्रय आदि इन्हें अनुमति दी जानी चाहिए। श्री मोघे ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्राप्त हुए खाद्यान्न का भी  वितरण जल्द किया जाए। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय आदि द्वारा भी कई सुझाव रखे गए।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com