देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बारह हजार पार

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 12456 हुई। अब तक 423 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बारह हजार पार
Updated on

न्यूज – देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक 12 हजार से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 12456 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने ताजा आंकड़ों में कहा है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 423 मौतें हुई हैं।

कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 12456 हुई। अब तक 423 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 12 घंटों में 84 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, अभी 10520 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1513 लोगों को ठीक किया जा चुका है। इसके अलावा पिछले 12 घंटे की बात करें तो 24 मौतें हुई हैं।

वही मध्यप्रदेश के उज्जैन से राहत की खबर भी आयी है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 15 अप्रैल तक लिये गये सेम्पल की संख्या 1047 है। जिसमें से 710 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें नेगेटिव आये सेम्पल की संख्या 572 व रिजेक्ट सेम्पल की संख्या 112 तथा अभी तक पाजीटिव आये सेम्पल की संख्या 26 है। अभी तक इन्दौर से लिये गये सेम्पल की पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या 01 है।

15 अप्रैल को पॉजीटिव आये सेम्पल की संख्या 00 है। इस तरह कुल 27 पॉजीटिव रिपोर्ट है। 15 अप्रैल तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 06 है। अभी तक होम क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों की संख्या 2239 है। साथ ही रिर्पोट आने तक स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये गये पॉजीटिव मरीज की संख्या 04 है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com