न्यूज़- एक महीने से अधिक समय तक देश में लागू तालाबंदी के बावजूद कोरोना वायरस का कहर रुकता नहीं दिख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के केवल 2553 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 42,533 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों के भीतर, कोरोना वायरस ने 72 लोगों की जान ले ली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक कोरोना वायरस के कारण 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 11707 मरीजों को अभी तक ठीक भी किया जा चुका है। इन आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव केस 29453 हैं। आपको बता दें कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू किया गया है, जो 4 मई से 17 मई तक के लिए रहेगा।
हालाांकि, गृहमंत्रालय की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में इस बार ग्रीन और ऑरेंज जोन में आने वाले इलाकों को कई तरह की छूट दी गई है। ग्रीन जोन में वो इलाके शामिल हैं, जिनमें मौजूदा तारीख तक कोविड-19 के एक भी कंफर्म केस नहीं हैं या पिछले 21 दिनों में ऐसे एक भी कंफर्म केस नहीं आए हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक देश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाकों को (रेड और ऑरेंज जोन) कंटेंमेंट जोन में रखा गया है। यानि ये इलाके ऐसे हैं जहां इंफेक्शन तेजी से फैलने का खतरा है। ऐसे इलाकों में लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, सिर्फ मेडिकल और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रहेगी।
नई गाइडलाइंस में भी कुछ सीमित गतिविधियों में पूरे देश में पहले की तरह पाबंदी जारी रहेगी, चाहे वह किसी भी जोन में आते हों। ये पाबंदियां होंगी- हवाई, रेल, मेट्रो और अंतरराज्यीय सड़क परिवहन। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और दूसरी शिक्षण संस्थाएं, ट्रेनिंग/कोचिंग संस्थाएं, हॉस्पिटैलिटी सर्विस (होटल-रेस्टोरेंट समेत) भी बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कंप्लेक्स भी नहीं खुलेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, सांसकृतिक और दूसरे तरह के कार्यक्रम जहां भीड़ इकट्ठी हो, चाहे धार्मिक स्थल हो या सार्वजनिक पूजा-पाठ सब पर रोक पहले की तरह रहेगी। रेल, हवाई या सड़क मार्ग से सीमित मामलों में आवाजाही की इजाजत होगी, जिसकी इजाजत गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है।