न्यूज़- कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए, संक्रमित लोगों के इलाज के लिए, कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों और नर्सों के लिए सरकार हर संभव इंतजाम कर रही है। वहीं सरकार ने गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों, विधावाओं और बुजुर्गों के लिए 1.70 लाख करोड़ के लॉकडाउन राहत पैकेज की घोषणा की, ताकि देश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। ऐसे में सरकार को धनराशि की जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपील की कि वो पीएम केयर्स में डोनेट करें। पीएम की अपील पर देश के उद्योगपतियों, बॉलीवुड, सासंदों, विधायकों, नौकरीपेशा सबने बढ़चढ़ कर डोनेट किया। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने भी अपने ऐप के जरिए पीएम केयर्स फंड के लिए 100 कोरड़ से अधिक की रकम जुटाई है।
मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए पीएम केयर्स फंड के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक की रकम जुटाई है। पेटीएम ने अपने यूजर्स के पीएम केयर्स में डोनेशन की अपील की, इसके लिए पेटीएम ने अपने ऐप पर एक प्लेटफार्म दिया है। इसके जरिए कंपनी ने अब तक 100 करोड़ से ज्यादा के फंड इक्ट्ठा किए। हालांकि कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि उसका लक्ष्य 500 करोड़ रुपए जुटाने का है।
कंपनी ने अपने यूजर्स को इस डोनेशन के लिए धन्यवाद दिया है। पेटीएम ने इसके लिए अपने एप पर एक प्लेटफॉर्म पीएम केयर्स के तहत बनाया है। कंपनी ने कहा था कि प्रत्येक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्येक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान पर वह 10 रुपये तक का अतिरिक्त योगदान करेगी।
वहीं पेटीएम ने कहा है कि कंपनी के 1,200 कर्मचारियों ने भी पीएम केयर्स के लिए योगदान दिया है। कर्मचारियों ने अपने वेतन से योगदान दिया है। कर्मचारियों ने अपनी सैलरी से 15 दिन, 1 महीने, दो महीने तो कुछ कर्मचारियों ने 3 महीने तक की सैलरी दान दी है। कंपनी ने कहा है कि पीएम केयर्स में फंड के अलावा हम पेटीएम केवीएन फाउंडेशन के साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरों को खाना उपलब्ध कराने के लिए फंड जमा कर रहे हैं।