उत्तर कोरिया में मिला कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति, तानाशाह ने गोली मारने के दिये आदेश

सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने अपने देश में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद पीड़ित आदमी को गोली मारने का आदेश दे दिया है।
उत्तर कोरिया में मिला कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति, तानाशाह ने गोली मारने के दिये आदेश
Updated on

न्यूज –  खतरनाक कोरोना वायरस से पूरी संसार में कोहराम मचा हुआ है, इस बीच इस महामारी से बचने के लिए लोग कई प्रकार के तरीका आजमा रहे है, देश में केन्द्र व प्रदेश सरकारों ने कई अहम कदम भी उठाए है, इस महामारी को रोकने के लिए कई राज्यों द्वारा स्कूल, कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए है, इसके साथ ही कई जगहों पर 144 लगा दिया गया है, ताकि लोग अधिकांश घरों में ही रहे व कोरोना वायरस अधिक लोगों में संक्रमण न फैलाए।

इस बीच उत्तर कोरिया से एक बड़ी समाचार सामने आ रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का पहला रोगी मिलने के बाद वहां के तानाशाह किम जोंग ने देश में उसे फैलने से रोकने के लिए जो कदम उठाया वो बहुत ज्यादा खौफनाक है,

दरअसल उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग ने अपने देश में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद पीड़ित आदमी को गोली मारने का आदेश दे दिया है। अभी तक संसार भर में 1,69,524 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, साथ ही इस वजह से 6515 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, अकेले चाइना में ही 3213 लोगों की जान जा चुकी है,

चाइना के बाद सबसे अधिक प्रभावित लोग इटली में हुए हैं, वहां अभी तक 1809 लोगों की जान जा चुकी है,वहीं इटली में 24747 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इटली में एक दिन में 368 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com