डेस्क न्यूज़- देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना वायरस का संक्रमण भारतीय सूचना ब्यूरो (PIB) तक पहुंच गया है, PIB के प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है, फिलहाल केएस धतवालिया के स्वास्थ्य के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
वहीं पीआईबी प्रमुख के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद राष्ट्रीय मीडिया केंद्र को बंद कर दिया गया है, वहां सैनिटाइजेशन का शुरू कर दिया गया है। इसी इमारत में केएस धतवालिया का ऑफिस है, वहीं उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है, वहीं फिलहाल मीडिया सेंटर के खुलने तक प्रेस कॉफ्रेंस समेत पीआईबी की सभी गतिविधियों को शास्त्री भवन में संचालित किया जाएगा।
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि धतवालिया दो केंद्रीय मंत्रियों से मिले थे, बुधवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रकाश जावड़ेकर के साथ मंच साझा किया था, उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ मंच साझा करते हुए कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी थी, अब उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी हासिल की जा रही है।