न्यूज – कोरोना संकट व लॉकडाउन में अहम फैसले लेने पर मुख्यमंत्रियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की गई।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दुसरे राज्य भी राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से सीखे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संकट व लॉकडाउन के दौरान राज्य में प्रबंधन की अच्छी व्यवस्था की गई। गहलोत ने इस दौरान राज्य में आमजन को राहत के लिए खाध्य सामग्री से लेकर भोजन पैकिट की वितरण व्यवस्था करना और हर संभव मदद पहुंचाना आदि कार्य है।
भारत में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए घोषित 40 दिन के लॉकडाउन के अंतिम सप्ताह में प्रवेश करने पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना के खिलाफ देशव्यापी अभियान को जारी रखने के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर भी समान रूप से ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया।
पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की मौजूदा स्थिति और संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जारी लॉकडाउन से देश को चरणबद्ध तरीके से बाहर लाने के उपायों पर चर्चा के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में मुख्यमंत्रियों से यह बात कही. पीएम ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोविड-19 का खतरा दूर-दूर तक खत्म होने वाला नहीं है, इसलिए लगातार चौकस बने रहना बहुत अहम है।
बैठक में मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने राज्य में तीन मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखने की बात कही है. संगमा ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा वीडियो कांफ्रेंस बैठक में हमने कोरोना से अप्रभावित मेघालय के ग्रीन जोन क्षेत्रों के जिलों में तीन मई के बाद आंशिक छूट देने के अलावा राज्य के शेष इलाकों में लॉकडाउन जारी रखने की बात कही है।'
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं अन्य संबद्ध मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में शामिल हुई।