बिना काम के घर से निकलने पर पुलिस थाने ले जाके दिखाएगी ‘कोरोना की वीडियो’

Corona Lockdown: पुलिस (Police) के तमाम प्रयासों के बावजूद लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं. पुलिस डंडा बरसाने से लेकर उठक-बैठक जैसे तमाम पैंतरे आजमा रही है. केस भी दर्ज किया जा रहा है.
बिना काम के घर से निकलने पर पुलिस थाने ले जाके दिखाएगी ‘कोरोना की वीडियो’

न्यूज़- रांची पुलिस ने कोरोनावायरस को देखते हुए लॉकडाउन को 100 प्रतिशत सफल बनाने के लिए एक अनूठी पहल की है। अब पुलिस बिना काम के सड़कों पर निकलने वालों को पकड़कर थाने ले जाएगी। और कोरोनावायरस बचाव (कोरोना वीडियो) का एक घंटे का वीडियो दिखाएगा। इसके बाद, एक चेतावनी घर भेज दी जाएगी।

यदि पकड़े गए लोगों की संख्या अधिक होगी, तो उन्हें एक साथ वीडियो नहीं दिखाया जाएगा, लेकिन सामाजिक गड़बड़ी का ख्याल रखने के बजाय, दो लोगों को अलग से बैठाया जाएगा और वीडियो दिखाया जाएगा। बाकी को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। अगर थाने में जगह कम है, तो एक-एक करके लोगों को वीडियो दिखाया जाएगा।

दरअसल, रांची पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस बैटन शो से लेकर सिट-अप तक के सभी हथकंडे आजमा रही है। केस भी दर्ज किया जा रहा है। बाइकर्स के चालान भी काटे जा रहे हैं। इसके बावजूद लोग सड़कों पर आने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। गुरुवार को पुलिस ने 416 लोगों का 9 लाख रुपये का चालान काटा। तालाबंदी के पांच दिनों में रांची पुलिस ने 54 लाख रुपये का चालान काटा है।

किसी प्रकार की सहायता लेने और कालाबाजारी संबंधी शिकायत के लिए रांची प्रशासन से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 8987790677 और 9431591100 पर लोगों अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com