न्यूज़- राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अनलॉक-1 में एक बार फिर राजस्थान सरकार ने अपना बॉर्डर सील करने का फैसला लिया है। बुधवार शाम से आगामी सात दिन के लिए राजस्थान की सीमाएं सील रहेंगी। इस दौरान राज्य के बाहर आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
इधर, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट में कोरोना के 123 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 368 हो गई है। 256 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक की राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अलवर में दो, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, श्रीगंगानगर, झालावाड़ में एक-एक, भरतपुर में 34, जयपुर में 40, झुंझुनूं में नौ, कोटा में तीन, नागौर में पांच, पाली और सीकर में 11-11 मामले सामने आए हैं।
10 जून 2020 की शाम से राजस्थान सरकार ने अपनी सीमाएं सील करने की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के सभी एसपी और जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी सात दिन तक प्रदेश की सीमाओं पर आवागमन ना होने दें। इसके अलावा सभी टोल नाकों पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया जा रहा है। एक जून 2020 से अनलॉक-1 की शुरुआत के बाद राज्य में बाहर से आने वाले लोगों को छूट दी गई थी। इधर, पाली जिले के गाजनगढ़ टोल नाके के 26 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।