गुजरात में मेडिकल टीम पर थूकने के मामले में, 6 लोग गिरफ्तार

गुजरात के सूरत में सर्वे करने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी पर लोगों ने थूका
गुजरात में मेडिकल टीम पर थूकने के मामले में, 6 लोग गिरफ्तार
Updated on

न्यूज़- कोरोना लॉकडाउन के इन दिनों खुद की जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने में जुटे कोरोना कर्मवीरों से मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गुजरात के सूरत में सर्वे करने पहुंचे स्वास्थ्यकर्मी पर लोगों ने थूका। बदसलूकी करते हुए उसे जिंदा जलाने की धमकी भी दीं। इस मामले में चार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस ने बताया कि, यह मामला शहर के पुणा गाम थाना क्षेत्र की संजय नगर झोपड़पट्टी का है। जहां सूरत महानगर पालिका के प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मी उधना जलाराम नगर निवासी धर्मेन्द्र जोशी (27) कोरोना को लेकर सर्वे कर रहे थे। तभी चार महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों ने उन पर थूका और मारपीट कर जिंदा जलाने की धमकी दी। आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित के मुताबिक, वह शनिवार सुबह 10 बजे केंटोनमेंट जोन शामिल संजय नगर झोपड़पट्टी में डोर टू डोर सर्वे के लिए गया। जब वह नवा कमेला स्थित इस झोपड़पट्टी गली नंबर-2 के घर में पूछताछ के लिए पहुंचा तो वहां सिराज शेख, सलीम शेख, जुलेखा बीबी, फरीदा बीबी, हुसैना बीबी, शबाना बीबी ने घेर लिया। उन्होंने बदसलूकी की और कहा- तुम लोग खाना तो देते नहीं हो बार बार आ जाते हो सर्वे करने के लिए, यहां से चले जाओ! फिर उन्होंने एक से कहा इन पर थूको कोरोना होगा तो अपने आप मर जाएंगे।

धर्मेन्द्र ने विरोध किया तो उन लोगों ने धक्का-मुक्की कर चेहरे से मास्क हटा दिया। मारपीट की और दुबारा आने पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाने की धमकी दी। इस बारे में धर्मेन्द्र से शिकायत मिलने पर पुणागाम पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मारपीट, हत्या के प्रयास, महामारी एक्ट, निषेधाज्ञा भंग, डिजास्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कहा कि, आरेापियों को थाने में रखा गया है। कोरोना टेस्ट होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com