कोरोना वायरस से कोटा में 65 वर्षीय महिला की मौत

मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3 हुआ, संक्रमितों की संख्या भी 3 और बढ़कर 102 हुई
कोरोना वायरस से कोटा में 65 वर्षीय महिला की मौत
Updated on

न्यूज – कोचिंग सिटी कोटा में कोरोना प्रकोप ने आज एक और जान ले ली। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लेकिन इसमें अधिक चिंता की बात यह है कि आज जिस अनंतपुरा इलाके की 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है, वह इलाका अभी तक कोरोना से सुरक्षित समझा जा रहा था। इस महिला ने एमबीएस अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा। यहां एक और बात सामने आयी है कि इसकी मौत के बाद ही इसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।

इस प्रकार शहर में अब एक और नया हॉट स्पॉट सामने आ गया है। उल्लेखनीय है कि शहर में सबसे पहले भीमगंज मंडी इलाके के तेलघर क्षेत्र के एक बुजुर्ग की मौत होने के ठीक बाद इसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। ताजा मामला भी ऐसा ही है।

इस महिला की मौत के साथ कोटा में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 3 हो गई है। वहीं 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज जुड़ गए, इनमें मृतक महिला भी शामिल है। इस प्रकार अब यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या भी बढ़कर 102 पर पहुंच गई है।  अभी तक कोटा में भीमगंज मंडी के अलावा मकबरा और घंटाघर क्षेत्रों को ही हॉटस्पॉट माना जा रहा था। इस कारण इन क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लागू था।

वहीं कैथूनीपोल थाना क्षैत्र के मोखापाड़ा में भी एक महिला स्क्रीनिंग के दौरान पाॅजिटिव में पायी गई है। इसे देखते हुये पूरे इलाके को सील किया जा रहा है। इसमें वैसे ताजा जानकारी यह है कि प्रशासन ने इन क्षेत्रों में कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाकर 22 अप्रैल तक कर दी है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com