गुजरात में अब तक 650 मरीजों में से 28 लोगों की मौत, 60 लोग डिस्चार्ज

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में से 60 लोग अब तक ठीक हुए हैं। यहां 28 कोरोना मरीजों की जान भी जा चुकी है।
गुजरात में अब तक 650 मरीजों में से 28 लोगों की मौत, 60 लोग डिस्चार्ज

न्यूज़- राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में से 60 लोग अब तक ठीक हुए हैं। यहां 28 कोरोना मरीजों की जान भी जा चुकी है। वहीं, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है। भारत सरकार के पोर्टल mohfw.gov.in के आंकलन के अनुसार, गुजरात अब देश का छठा ऐसा प्रांत है, जहां कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। बीते रोज यह पांचवे नंबर पर था, लेकिन यूपी में आज काफी नए मरीज बढ़कर गए और वहां कुल मामलों की संख्या गुजरात से 10 ज्यादा हो गई।

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राज्य में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिनमें एक भावनगर के सर.टी. अस्पताल में भर्ती 50 साल का अधेड़ शामिल है। यह मरीज डायबिटीज से पीड़ित था। वहीं, दूसरा मरीज वडोदरा के निजी अस्पताल में भर्ती था। वह 58 साल का था। वडोदरा में कोरोना से यह चौथी मौत दर्ज की गई। जबकि, भावनगर में तीसरी मौत हुई।

अब तक राज्य में जितने लोगों की जिंदगियां कोरोना ने छीनीं, उनमें सबसे ज्यादा लोग अहमदाबाद से थे। अकेले अहमदाबाद में कोरोना से 13 जनों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सूरत और वडोदरा में 4-4 मरीजों की मौत हो चुकी है। पाटणं, पंचमहाल, जामनगर और गांधीनगर में एक-एक मौत दर्ज हुई है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com