हरियाणा में स्पेशल बसें कल से होगी शुरू

हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के लिए स्पेशल बस सेवा कल (शुक्रवार) से शुरू होगी। सरकार ने कोरोना-लॉकडाउन के बीच लोगों की सुविधा के लिए चयनित मार्गों पर यह सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
हरियाणा में स्पेशल बसें कल से होगी शुरू
Updated on

न्यूज़- हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के लिए स्पेशल बस सेवा कल (शुक्रवार) से शुरू होगी। सरकार ने कोरोना-लॉकडाउन के बीच लोगों की सुविधा के लिए चयनित मार्गों पर यह सेवा शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए यात्रियों को ऑनलाइन टिकट लेना होगा। ये बसें राज्य के भीतर ही चलेंगी और कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जाएंगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि, शुक्रवार से रोडवेज की बस सेवा राज्‍य में ट्रायल के तौर पर आरंभ की जाएगी। पंचकूला, अंबाला, महेंद्रगढ़ और करनाल समेत कुछ जिलों में हर रोज दो से चार बसें तक चलाई जाएंगी। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो की तो परिवहन व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि टिकट बुकिंग केवल hartrans.gov.in पोर्टल के माध्यम से की जा सकती है। हर जिले में दो से तीन बसों के संचालन से यह शुरुआत होगी।

मुख्‍यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, हरियाणा में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर राज्यभर में औद्योगिक व व्यापारिक गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं। सीएम ने कहा कि, कंटेनमेंट जोन में सेवाएं अभी बंद रहेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से 15 मई तक अपनी रिपोर्ट मांगी है। सीएम का कहना है कि, हरियाणा इस अवधि से पहले ही अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज देगा, ताकि 16-17 मई को इस पर चर्चा के बाद निर्णय लिया जा सके। राज्यों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी 18 मई को नए ऐलान कर सकते हैं।

सरकार तकनीक के जरिये स्कूली बच्चों व कॉलेज विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई भी करा रही है।मुख्यमंत्री का कहना है कि, अब स्कूल व कॉलेज खोलने के प्रयास होंगे। ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया जा रहा है, जिसके जरिये स्कूलों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए कक्षाएं शुरू की जा सकें। खट्टर गुरुवार को बोले- कई स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई शुरू कराई जा चुकी है। हम इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू करा रहे हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com