तबलीगी जमात से जुड़े 10 इंडोनेशियाई नागरिक गाजियाबाद से हिरासत में

पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
तबलीगी जमात से जुड़े 10 इंडोनेशियाई नागरिक गाजियाबाद से हिरासत में
Updated on

डेस्क न्यूज़ – पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन के संबंध में साहिबाबाद पुलिस ने 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को गाज़ियाबाद के शहीद नगर कॉलोनी से हिरासत में लिया है और उन्हें एक अस्थायी पृथक वार्ड में रखा है। ये सभी यहां के शहीद नगर कॉलोनी में ठहरे थे।

शनिवार को पुलिस ने बताया कि विदेशी नागरिकों में पांच महिलाएं हैं। ये सभी शहीद नगर कॉलोनी के ब्लॉक डी में एक मकान, एक मदरसा और एक मस्जिद में ठहरे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने 'पीटीआई' को बताया कि ये सभी तबलीगी जमात में शिरकत करने के लिए दिल्ली आए थे। उन्होंने बताया कि इंडोनेशियाई नागरिकों और पांच स्थानीय नागरिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्थानीय नागरिकों में मकान मालिक एवं मदरसा, मस्जिद के प्रबंधक भी शामिल हैं

एसएसपी ने बताया कि विदेशी नागरिकों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की स्थिति में शहीद नगर इलाके की घेराबंदी कर दी जाएगी। फिलहाल, रिपोर्ट आने तक उन्हें पृथक वास में रखा जाएगा।

दरअसल, निजामुद्दीन स्थित मरकज की इमारत से बुधवार सुबह तक 2000 से ज्यादा जमातियों को बाहर निकाला गया था। इससे पहले, तब्लीगी जमात के 167 लोगों को बसों के जरिए मंगलवार रात 9 बजकर 40 मिनट पर तुगलकाबाद क्वारैंटाइन सेंटर ले जाया गया था। इन्हें दो जगहों पर रखा गया है। दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया था कि ये लोग क्वारैंटाइन सेंटर में जगहजगह थूक रहे हैं। डॉक्टरों और देखरेख में जुटे स्टाफ को गालियां दे रहे हैं। अस्पताल में भर्ती जमात के एक व्यक्ति ने तो खुदकुशी की भी कोशिश की थी। मरकज से निकले लोगों की तलाश में 22 से ज्यादा राज्यों में अभियान छेड़ा गया है। इनमें से कई लोगों को ट्रेस कर लिया गया है। इनमें तमिलनाडु में 77, आंध्र प्रदेश 43, दिल्ली में 24, तेलंगाना में 21, अंडमाननिकोबार में 9, असम में 5 और कश्मीर में एक कोरोना संक्रमित शामिल है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com