धौलपुर में तूफ़ान से ढह गया पक्का मकान,माँ बेटे समेत 3 की हुई मौत

राजस्थान के धौलपुर में गुरुवार शाम करीब पांच बजे आंधी-तूफान ने कहर बरपाया है। एक महिला व दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई।
धौलपुर में तूफ़ान से ढह गया पक्का मकान,माँ बेटे समेत 3 की हुई मौत

न्यूज़- राजस्थान के धौलपुर में गुरुवार शाम करीब पांच बजे आंधी-तूफान ने कहर बरपाया है। एक महिला व दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। पुलिस प्रशासन ने मलबे के नीचे दबे तीनों शवों को निकलवाकर मुर्दाघर में रखवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र के गांव तसीमो में शाम को अचानक तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का दौर शुरू हुआ। हरविलास कुशवाह के मकान में उसके परिवार के 6 सदस्य मौजूद थे। तेज अंधड़ से मकान की पट्टियां टूट गई। छहों लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित करने के साथ ही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मलबा हटाना शुरू किया।

सूचना पाकर पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचाी और स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी द्वारा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद 35 वर्षीय विमला पत्नी भीमसेन निवासी नौनेरा, 10 वर्षीय सत्यभान पुत्र भीमसेन निवासी नौनेरा और 8 वर्षीय सुहानी पुत्री कृष्णा को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

हादसे में घायल 30 वर्षीय रेखा पत्नी कृष्णा, लव-कुश पुत्र कृष्णा एवं भीमसेन को घायलावस्था में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीण रामवतार ने बताया कि विमला अपने भाई हरविलास के घर शादी कार्यक्रम को लेकर भात की चर्चा करने आई थी। मृतका के साथ उसका 10 वर्षीय पुत्र भी हादसे का शिकार हो गया।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी अनूप चौधरी, तहसीलदार गिरधर लाल मीणा ने हादसा स्थल का जायजा लिया। तहसीलदार गिरधर लाल मीणा ने बताया मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को मदद दिलाई जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com