लॉकडाउन 5 के नियमो में होगी सख्ती,13 शहरो पर ख़ास नज़र,पर इन जगहों पर मिल सकती है छूट

कोरोना संकट की वजह से देश में जारी लॉकडाउन 4 की अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है, कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए ऐसा अनुमान है कि अगले दो हफ्तों के लिए देश में लॉकडाउन 5 लागू हो सकता है
लॉकडाउन 5 के नियमो में होगी सख्ती,13 शहरो पर ख़ास नज़र,पर इन जगहों पर मिल सकती है छूट
Updated on

न्यूज़- कोरोना संकट की वजह से देश में जारी लॉकडाउन 4 की अवधि 31 मई को समाप्त हो रही है, कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए ऐसा अनुमान है कि अगले दो हफ्तों के लिए देश में लॉकडाउन 5 लागू हो सकता है, इस सिलसिले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने गुरुवार को राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंस मीटिंग की है, जिसमें लाॉकडाउन 5 को लेकर गहन चर्चा की गई है, वीडियो कांफ्रेंसिंग में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित 13 शहरों के नगर आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और एसपी को शामिल कर सरकार ने साफ संकेत दिया है कि लॉकडाउन-5 के नियम हॉटस्पॉट को लेकर ज्यादा सख्त होने वाले हैं लेकिन ग्रीन जोन में पहले से ज्यादा छूट मिल सकती है, एक तरह से ये कहा जा सकता है कि सरकार लॉकडाउन 5 की तैयारी में है।

जिन 13 शहरों में कोरोना ने सबसे ज्यादा बवाल मचाया है, वो शहर हैं मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टू और तेरूवल्लुर, जहां के लिए लॉकडाउन 5 के नियम काफी सख्त होने वाले हैं। मीडिया सूत्रों की मानें तो कैबिनेट सचिव की बैठक में इन शहरों के कोरोना प्रभावित लोग, प्रति लाख जनसंख्या पर हो रही कोरोना की जांच, उसमें पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की दर और मृ्त्युदर क्या है,उस पर विस्तार से चर्चा की गई है, जिसके आधार पर ही लॉकडाउन 5 की रणनीति तय की जाएगी।

 क्या खुले रहेंगे 

मेट्रो सर्विस को भी एक जून से दोबारा शुरू किया जा सकता है।

कुछ नियमों के तहत धार्मिक स्थानों को खोला जा सकता है।

बैकिंग और एटीएम सर्विस।

प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया।

कुरियर सर्विस

सरकारी ऑफिस।

प्राइवेट ऑफिस लेकिन कम स्टॉफ मेंबर के साथ।

ई-कामर्स कंपनी, ई-कामर्स फंक्शन।

इलेक्ट्रेशियन, प्लंबर, कारपेंटर

न्यूजपेपर हॉकर,डोमेस्टिक हेल्प।

प्राइवेट सवारी-चार पहिया वाहन, बैक सीट और ड्राईवर के बगल में एक व्यक्ति को बैठने में छूट।

दो पहिया वाहन लेकिन बिना सवारी के।

निर्माण कार्य चालू।

यात्री ट्रेन।

घरेलू विमान सेवाएं।

बस, टैक्सी।

Food processing यूनिट,

जूट इंडस्ट्री।

क्या बंद रहेंगे 

सिनेमा हॉल

शॉपिंग मॉल

जिम

स्विमिंग पूल

पार्क

अंसेबली हॉल

समाजिक आयोजन

सोशल भीड़

शिक्षण संस्थान

स्कूल, कोचिंग सेंटर।

तमाम कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना का कहर जारी है,शुक्रवार को कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि पिछले महज 24 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस के 7466 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 165799 हो गई है। कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में एक दिन में बढ़ोत्तरी का ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, 175 मरीजों की मौत भी पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कारण हुई है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com