24 घंटो में कोरोना के 3390 नए केस आए, मरीजों का आकड़ा 56000 पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3,390 नए केस सामने आए हैं
24 घंटो में कोरोना के 3390 नए केस आए, मरीजों का आकड़ा 56000 पार
Updated on

न्यूज़- देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3,390 नए केस सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हो गई है। इस नए आंकड़े के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56,000 पार कर गया है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या 56342 हो गई है। इनमें से 37916 केस एक्टिव हैं, 16539 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि महामारी से 1886 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक हो कर घर वापसर लौट गए हैं। नए आंकड़े मुताबिक 29.35 प्रतिशत मरीज इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं। सात मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़ें आए थे उसमें पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन अगले 24 घंटे में 16 लोगों की और ज्यादा मौत हुई है। हालांकि मरीजों की संख्या में कमी आई है। बुधवार को 3561 नए मामले सामने आए थे। जबकि आज 3390 नए केस सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है। रिकवरी रेट जो 28.33 प्रतिशत पर था अब 29.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा हालत महाराष्‍ट्र की खराब है। यहां पर संक्रमित मरीजों की 17974 पर पहुंच गई है और अब तक 694 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। यहां मौत का आंकड़ा 425 पर पहुंच गया है और मरीजों की संख्या 7012 पर पहुंच गई है। दिल्ली में मरीजों की संख्या 5980 है और कुल 66 लोगों की मौत हुई है। उधर, तमिलनाडु में अब तक 5409 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 37 लोगों की जान गई है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com